जबलपुर। वलसाड से दानापुर जाने वाली दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस से दानापुर जा रही एक महिला रेल यात्री अचेत अवस्था में मिली।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉक्टर मधुर वर्मा ने बताया कि रात में लगभग 2:30 बजे एक 20 वर्षीय अकेली महिला यात्री इस्मत खातून जो गाड़ी संख्या 09025 में यात्रा कर रही थी जो जबलपुर स्टेशन पहुंचने से पहले 139 द्वारा यह सूचना दी गयी की कोच एस-10 के बर्थ न. 47 में एक महिला अचेत अवस्था में मिली है, सीनियर डीसीएम के निर्देशन पर स्टेशन ड्यूटी पर उपस्थित डिप्टी एसएस आशीष कुमार चड्ढा के द्वारा जबलपुर आने पर आरपीएफ/जीआरपीएफ एवं डॉ रोहित यादव के साथ अटेंड किया गया। डॉ ने देखने के बाद उन्हें भर्ती करने को कहा, उस महिला के साथ 12-15 माह का एक छोटा बच्चा भी था जिसको वाणिज्य विभाग के इन्क्वारी क्लर्क रजिया बेगम द्वारा उस बच्चे की देख रेख की गयी। महिला को मेट्रो हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। इसके पश्चात महिला यात्री के स्वस्थ होने के बाद बच्चा को मां के सुपुर्द किया गया।