अश्विन ने बांग्लादेश के दो विकेट झटककर मैच को बनाया रोमांचक

कानपुर 30 सितंबर (वार्ता) यशस्वी जयसवाल (72) और केएल राहुल (68), विराट कोहली (47) और शुभमन गिल (39) रनों की शानदार पारियों के बाद रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश की दूसरी पार में दो विकेट झटककर दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को मैच को राेमांचक बना दिया है।

बांग्लादेश ने सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम और जाकिर हसन ने दूसरी पारी में संभल कर खेलने का प्रयास किया। कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाजों को आजमाने के बाद आठवें गेंद आर अश्विन को थमाई और उन्होंने पहली ही गेंद को सार्थक करते हुए जाकिर हसन (10) को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हसन महमूद (चार) को बोल्ड कर अश्विन ने बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। दिन का खेल समाप्त हाेने के समय शादमान इस्लाम (नाबाद सात) और मोमिनुल हक (नाबाद शून्य) क्रीज पर मौजूद थे।

भारत की ओर से अश्विन ने पांच ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये।

इससे पहले यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल,विराट कोहली और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन नौ विकेट पर 285 के स्कोर पर 52 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी थी।

बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारत की यशस्वी जयसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट लिये 3.5 ओवर में 55 रन जोड़ डाले। चौथे ओवर में मेहदी हसन मिराज ने रोहित शर्मा को बोल्ड आउट किया। रोहित ने 11 गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाते हुए 23 रन बनाये। 15वें ओवर में हसन महमूद ने शतक की ओर बढ़ रहे जयसवाल को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया। जयसवाल ने 51 गेंदों में दो छक्के और 12 चौकों की मदद से 72 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल (39) ऋषभ पंत (9) रन बनाकर आउट हुये। विराट कोहली ने 35 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए (47) रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने 43 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए (68) रन बनाये। रवींद्र जडेजा (आठ) और आर अश्विन (12) रन बनाकर आउट हुये। भारत ने 34.4 ओवर में नौ विकेट पर 285 के स्कोर पर पारी घोषित की।

बांग्लादेश की ओर से शाकीब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट लिये। हसन महमूद ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले जसप्रीत बुमराह और अन्य गेंदबाजों ने वर्षा बाधित दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी को 233 के स्कोर पर समेट दिया था।

करीब ढाई दिन बारिश और आउटफील्ड गीला होने के कारण आज सुबह बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। अभी टीम का स्कोर 112 रन हुआ था कि जसप्रीत बुमराह ने मुशफिकुर रहीम (11) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने लिटन कुमार दास (13) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। शकिब अल हसन (9) को अश्विन ने आउट किया। लंच के समय तक बांग्लादेश ने छह विकेट पर 210 रन बना लिये थे।

लंच के बाद बांग्लादेश का सातवां विकेट मेहदी हसन मिराज के रूप में गिरा। जमने का प्रयास कर रहे मेहदी हसन मिराज (20) को बुमराह ने गिल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद तैजुल इस्लाम (5) को बुमराह ने बोल्ड कर दिया। हसन महमूद (1) को मोहम्मद सिराज ने पगबाधा आउट किया। रविंद्र जडेजा ने खालिद अहमद (शून्य) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर बंगलादेश की पारी को समेट दिया। मोमिनुल हक (नाबाद 107) रहे। बांग्लादेश की पहली पारी 74.2 ओवर में 233 के स्कोर पर सिमट गई।

इससे पहले लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने 67 ओवरों में छह विकेट के नुकसान के साथ 210 रन बनाए हैं। मोमिनुल हक 106 रन बनाकर खेल रहे और मेहदी छह रन बनाकर खेल रहे थे।

भारत की ओर जसप्रीत बुमराह ने 50 रन देकर तीन विकेट लिये। मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप ने दो-दो विकेट लिये। रवींद्र जडेजा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

भारत के पिस्टल और राइफल निशानेबाजों ने 10 मीटर मिश्रित टीम स्पर्धा में जीते कांस्य पदक

Mon Sep 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लीमा 30 सितंबर (वार्ता) भारत की गौतमी भनोट और अजय मलिक की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम तथा लक्षिता और प्रमोद की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2024 में कांस्य […]

You May Like