विजय शाह ने अपनी राजनीतिक ताकत का श्रेय क्षेत्रवासियों को दिया, ग्रेज्युएशन के लिए इंदौर-भोपाल जाने की जरूरत नहीं
नवभारत न्यूज
खण्डवा। नव-दुर्गा उत्सव की शुरूआत से पहले अपने विधानसभा क्षेत्र में मंत्री विजय शाह ने अत्याधुनिक सुविधाओं वाला हाईटेक 50 सीटर कन्या छात्रावास बनाने के लिए कहा है। 12 करोड़ रुपए का कालेज भवन भी बनेगा। खंडवा जाकर पढऩे और मकान लेकर रहने के बजाए खालवा क्षेत्र से ही आदिवासियों के साथ हर वर्ग के बच्चे ग्रेज्युएशन कर सकेंगे।
कई बच्चे पैसों के अभाव में उच्च अध्ययन नहीं कर पाते थे। वे सरकारी कालेज में बीए, बीकाम व बी-एससी. बिना पैसे के कर पाएंगे। विजय शाह ने कहा कि उन्हें पता है कि कई होनहार छात्र-छात्राएं उच्च अध्ययन के बजाए मजदूरी या कोई अन्य जाब करने लगते हैं। अब खालवा क्षेत्र के बच्चे सात समुंदर पार लंदन तक जाकर पढ़ाई कर रहे हैं।
इंदौर-भोपाल नहीं,
यहीं मिलेगी सुविधाएं
डा. शाह ने नव-भारत को बताया कि देश और प्रदेश विकास की धारा में तेजी से बह रहा है। फिर उस क्षेत्र का बच्चा क्यों न इसमें शामिल हो,जिन्होंने विजय शाह पर लगातार इतने साल से विश्वास कर जनप्रतिनिधित्व की कमान सौंपी है। अब हरसूद-रोशनी-खालवा समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी ही नहीं हर वर्ग का बच्चा वे सारी शैक्षणिक सुविधाएं पा रहा है, जो उन्हें पहले इंदौर-भोपाल और खंडवा में मुहैय्या होती थीं।
वकील व पुलिस बनाने की ट्रेनिंग
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट आवासीय संस्थाओं में 5000 शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ की जाएगी। आदिवासी भाई जो पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं, इसके लिए जिले स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंंगे। जो आदिवासी भाई वकील बनना चाहते हैं। उनके लिए भी खण्डवा में प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की जाएगी।
क्षेत्रवासियों को विकास
का रिटर्न-गिफ्ट
विजय शाह के मुताबिक क्षेत्र की जागरूक जनता ने उनके एक हस्ताक्षर को इतना शक्तिशाली बनाया है, कि वे उनके ही नहीं प्रदेश के उत्थान की बड़ी योजनाएं मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में बना रहे हैं। इसी का उदाहरण है कि खेड़ी शिक्षा परिसर में लगभग 500 छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं। इन छात्राओं के लिए खाना बनाने हेतु लगभग 5 लाख रूपए की रोटी मेकर मशीन खरीद रहे हैं। इससे छात्राओं के लिए जल्दी खाना बनकर तैयार होगा। वे समय पर अच्छा भोजन करके स्कूल जा सकेंगी। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित प्रदेश के ऐसे छात्रावास जहां 200 से अधिक विद्यार्थी हों, वहां भी रोटी मेकर मशीन देंगे। छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों एवं आश्रम शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो जाते थे। उन्हें अब पुन: प्रवेश देकर पढ़ाई के लिए पूरी सुविधाओं के साथ एक मौका और दिया जाएगा।