सीवरेज की गंदगी बहती रहती है सड़क पर

मामला वार्ड 37 की रामकृष्ण बाग कालोनी का
इंदौर: नगर निगम अपने कार्य को श्रेष्ठ बताती है लेकिन सीवरेज लाइन से जुड़ी सैकड़ों समस्यओं को असाधान आज भी नहीं हो पाया है. कई बार एप पर शिकायत या कॉल करने के बावजूद लोग परेशान होते आ रहे है.रोबोट चौराहा के पास रिंग रोड़ से लगे हुए वार्ड क्रमांक 37 में कई तरह की समस्याओं से वार्ड वासी जूझ रहे हैं. वहीं सीवरेज लाइन से जुड़ा ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है. यहां के श्री रामकृष्ण बाग कॉलोनी में सीवरेज की लाईन से लोग त्रस्त है. बताया जाता है कि सीवरेज लाईन के पाईप क्षेत्र जनसंख्या के मुताबिक छोटे डाले गए थे. अब ओवरलोड होने के कारण हर तीन-चार दिनों में सीवरेज लाइनें चौक हो जाती है और चेंबर ऑवर फ्लो होते हैं जिससे निकलने वाली गंदगी सड़कों पर बहने लगती है. लोग चाहे तो भी मार्ग को पानी से नहीं धो सकते क्योंकि क्षेत्र के मुख्य मार्ग से जुड़ी सभी गलियां अभी कच्ची मिट्टी की है जिस कारण और भी ज़्यादा गंदगी होती है. इस अस्वच्छता के कारण क्षेत्र में बदबू, मक्खियां और जीव जंतू फैल रहे हंै जिससे क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ रहा है.

इनका कहना है
कम्प्लेंट करने पर जो सफाई कर्मी आते हैं वह सिर्फ चेंबर साफ करते हंै. लेकिन जो पाइप लाइन में जमी हुई गंदगी की गाद के कारण चेंबर ओवर फ्लो होकर बहने लगती है.
– जयरूप उपाध्याय
आए दिन चेंबर से सीवरेज लाईन की गंदगी बहती है जिससे आने-जाने में दिक्कतें होती है. स्कूल के छोटे बच्चें इसी गंदगी से निकलते है. इसका निराकाण जल्दी ही हो जाना चाहिए.
– शिवम मिश्रा
गलियों में कच्ची सड़कें है, जिस पर जब चेंबर में गंदगी बहकर जम जाती है तो क्षेत्रवासियों की और भी मुसीबतें बढ़ जाती हैं. अस्वच्छता के कारण क्षेत्र में कई बीमारियां बढ़ती है.
– ओमप्रकाश मिश्रा

निराकरण किए जाएगा
जिस जगह की समस्या आप बता रहे हैं. वहा मैं खुद जाकर देखूंगी. अगर आवश्यकता पड़ी तो सीवरेज लाइन बदलनें और टूटे चेंबरों को दुरूस्त कर क्षेत्र वासियों की इस समस्या निराकरण किया जाएगा.
– संगीता जोशी पार्षद

Next Post

मेट्रो की आवश्यक संरचनाओं को समय पर पूरा करें

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रबंध संचालक ने सम्पूर्ण प्रयोरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण किया निर्माण के दौरान सुरक्षा और गुणवत्ता को सर्वप्रमुख प्राथमिकता बताया इंदौर: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य द्वारा सम्पूर्ण प्रयोरिटी कोरिडोर पर चल […]

You May Like