इंदौर, 29 सितंबर (वार्ता) सप्ताहांत खाद्य तेलों में ड्यूटी लगने से भाव मजबूती लिए रहे। सप्ताहांत सोयाबीन रिफाइंड तथा पाम तेल में तेजी दर्ज की गई। तिलहनों में रिफाइनरी प्लांटों की लिवाली बताई गई।
कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1460 से 1480 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1450 से 1460 रुपये पर रुका। कारोबार के दौरान भाव ऊपर नीचे हुए। सोयाबीन रिफाइंड 1115 से 1120 रुपये पर खुलकर 1255 से 1260 रुपये बिका। पाम तेल 1315 से 1320 रुपये खुलकर 1345 से 1350 रुपये होकर थमा।
तिलहन जिन्सों में मांग से भाव बने रहे। सरसों, सोयाबीन में रिफाइनरी वालों की खरीदी से भाव ऊंचे रहे। पशु आहार कपास्या खली में लिवाली से खासी तेजी दर्ज की गई।