स्टॉप क्राइम अगेंस्ट वुमन पर नुक्कड़ नाटक खेला

ग्वालियर: मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज नई सड़क पर स्टॉप क्राइम अगेंस्ट विमेन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह नुक्कड़ नाटक महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.नीति पांडेय के नेतृत्व में हुआ। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विश्व भर में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए एक दृढ़ मैसेज दिया कि संविधान में महिला एवं पुरुष में कोई भेदभाव नहीं किया गया है।

संविधान में महिला को भी समानता एवं सुरक्षा का उतना ही अधिकार है जितना कि एक पुरुष को अतः महिलाओं के विरुद्ध होने वाली अमानवीय घटना फिर चाहे वो विश्व के किसी भी स्थान पर हुई हो निंदनीय है इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस हेतु समाज के सभी लोगों को महिलाओं की सुरक्षा, उनका सम्मान करना चाहिए तथा जहाँ पर भी महिला असुरक्षित नज़र आए वहाँ स्वयं से उसकी सुरक्षा हेतु कठोर क़दम उठाना चाहिए न की मूक दर्शक बनकर वीडियों बनाने चाहिए इसके साथ ही महिलाओं को शिक्षित एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है स्वयं की सुरक्षा से संबंधित कानूनों को जानना चाहिए इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डॉ. नीति पाण्डे एवं स्वयं सेवकों ने यह मैसेज दिया कि भारत में महिला सदैव से पूजनीय है श्रेष्ठ है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौ से भी अधिक स्वयं सेवक एवं संयम सेविकाएं उपस्थित रहे

Next Post

वृद्ध जन चिन्हांकन शिविर आज भी लगेगा : जौहरी

Sun Sep 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: वरिष्ठ समाजसेवी ओर राष्ट्रीय शसक्त आत्मनिर्भर ट्रस्ट नई दिल्ली के राष्ट्रीय सलाहकार अनूप जौहरी ने बताया कि वृद्धजनो के लिए आवश्यक उपकरणों का चिन्हांकन शिविर कमला राजा हॉस्पिटल के पीछे जेएच परिसर में स्थित ग्वालियर जिला […]

You May Like

मनोरंजन