भारत ने इंग्लैंड को दिया 182 रनों का लक्ष्य

पुणे 31 जनवरी (वार्ता) हार्दिक पंड्या (53) और शिवम दुबे (53) रनों की साहसिक अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने शुक्रवार को चौथे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 12 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। संजूसैमन (एक), तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। ऐसे संकट के समय में रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा ने पारी काे संभालने का प्रयास किया। आठवें ओवर में आदिल रशीद ने अभिषेक शर्मा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए (29) रनों की पारी खेली। 11वें ओवर में ब्राइडन कार्स रिंकू सिंह को आउट किया। रिंकू सिंह ने 26 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से (30) रन बनाये। इसके बाद हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे की जोड़ी ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत की मैच में वापसी कराई। हार्दिक पंड्या ने 30 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए (53) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें 18वें ओवर में जेमी ओवर्टन ने आउट किया। अक्षर पटेल (पांच) रन पर आउट हुये। शिवम दुबे को मैच की आखिरी गेंद पर जॉस बटलर ने रन आउट किया। शिवम दुबे ने 34 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए (53) रन बनाये। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 181 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने तीन विकेट लिये। जेमी ओवर्टन को दो विकेट मिले। आदिल रशीद और ब्राइडन कार्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

Next Post

आयुष बडोनी, सुमित माथुर ने दिल्ली काे दिलाई 93 रन की बढ़त

Fri Jan 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 31 जनवरी (वार्ता) कप्तान आयुष बडोनी (99) और सुमित माथुर (नाबाद 78) शानदार पारियों की मदद से दिल्ली ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले के दूसरे दिन स्टंप के समय रेलवे के […]

You May Like

मनोरंजन