ग़ज़नफ़र के पंजे में फंसा जिम्बाब्वे, मैच के साथ सीरीज भी गंवाई

हरारे (वार्ता) ए एम ग़ज़नफ़र (33 रन पर पांच विकेट) और राशिद खान (38 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से अफगानिस्तान ने शनिवार को जिम्बाब्वे को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हरा कर तीन मैचों की एक दिवसीय श्रंखला पर 2-0 से कब्जा कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुये जिम्बाब्वे की पारी 30.1 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गयी। मेजबान टीम की ओर से शॉन विलियम्स (60) ही अफगानी गेंदबाजों का कुछ हद तक सामना कर सके। उनके अलावा बेन करन (12) और रिचर्ड एन्गरावा (10) ही दहाई के अंक तक पहुंचने में सफल हो सके।

जीत के लिये 128 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुये सेदिक़ुल्लाह अटल (52) और अब्दुल मलिक (29) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 18.3 ओवर में 84 रन जोड़ दिये। दोनो के आउट होने के बाद रहमत शाह (17 नाबाद) और हशमतउल्लाह शहीदी (20 नाबाद) ने जीत दिला कर ही दम लिया।

Next Post

चितरंगी पुलिस ने 5 दिन में तीन नाबालिको को किया दस्तयाब

Sun Dec 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email स्कूल के लिए घर से निकली लड़की को मऊगंज से और दो नाबालिक लड़कों को गाजियाबाद से किया दस्तयाब सिंगरौली:ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत चितरंगी थाना पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई करते हुए पांच दिन में […]

You May Like