स्कूल के लिए घर से निकली लड़की को मऊगंज से और दो नाबालिक लड़कों को गाजियाबाद से किया दस्तयाब
सिंगरौली:ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत चितरंगी थाना पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई करते हुए पांच दिन में तीन नाबालिको को दस्तयाब किया गया है। बरगवां और चितरंगी थाने में दर्ज मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब पांच दिन में विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीम की ओर से दबिश देकर तीन नाबालिको को दस्तयाब किया गया है।चितरंगी थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि चितरंगी थाना पुलिस ने चार दिन पहले घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिक को शनिवार को मऊगंज से दस्तयाब किया है।
जबकि दूसरे मामले में दो नाबालिक बच्चों को गाजियाबाद से दस्तयाब किया गया है। चितरंगी थाना प्रभारी ने बताया कि फरियादी लालजी रजक बेटी 16 वर्ष घर से स्कूल जाने को कहकर घर से निकली। लेकिन वापस घर नहीं आई। जान-पहचान बालों के यहां पता लगाने पर भी उसकी कोई खबर नही लगी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पता तलाश किया। इसी बीच खबर लगी की लड़की मऊगंज में है । जहां पुलिस ने पहुंचकर लड़की को दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया।
वहीं दूसरे मामले में अनन्ती सिंह गोड़ पति कमलेश सिंह गोड़ निवासी बगैया थाना चितरंगी और महावीर सिंह गोड़ पिता समरजीत सिंह निवासी ग्राम मझिगवां थाना बरगंवा में शिकायत दर्ज कराया कि मेरा लड़का राहुल सिंह गोड़ पिता कमलेश सिंह गोड़ उम्र 12 वर्ष निवासी बगैया थाना चितरंगी व पवन सिंह गोड़ पिता महावीर सिंह गोड़ उम्र 16 वर्ष निवासी मझिगवां दोनों नाबालिक बिना किसी को बताये घर से कहीं चले गये है। पता करने पर जब नाबालिकों का कोई पता नहीं लगा तो परिजनों ने इसकी शिकायत बरगवां और चितरंगी थाने में की। जहां 19 दिसंबर को पुलिस ने अब्बूपुर थाना निवाड़ी जिला गाजियाबाद उ.प्र. से दस्तयाब किया है। उक्त कार्रवाई में उपनिरी उमेश कुमारी तिवारी, मोहन पनाड़िया, शुभम पटले, साइबर सेल सोबाल वर्मा, वीर प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही