विजयपुर में मंत्री रावत हारे, बुधनी में भाजपा का दबदबा बरकरार

– विजयपुर में भाजपा उम्मीदवार 7364 वोटों से हारे

– बुधनी में भाजपा के रमाकांत भार्गव 13 हजार वोटों से जीते

प्रशासनिक संवाददाता

भोपाल, 23 नवंबर. प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच बाजी बराबरी पर छूटी है. विजयपुर में भाजपा उम्मीदवार और वन मंत्री रामनिवास रावत को भाजपा से उम्मीदवारी रास नहीं आई और उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने 7364 वोटों के अंतर से हरा दिया. इस तरह कांग्रेस ने यहां सीट बरकरार रखी. इधर बुधनी में भाजपा ने दबदबा बरकरार रखा है, यहां से भाजपा के रमाकांत भार्गव ने कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 13901 वोटों के अंतर से हरा दिया है.

पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से रावत ही चुनाव जाते थे, लेकिन तब वे कांग्रेस से उम्मीदवार थे, लेकिन इस बार उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में भाग्य आजमाया जो उन्हें रास नहीं आया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. यहां पहले राउंड में कांग्रेस को बढ़त मिली, लेकिन दूसरे से लेकर 15वें राउंड तक भाजपा ने बढ़त बनाए रखी, लेकिन उसके बाद 16वें राउंड से बाजी पलटती गई और भाजपा उम्मीदवार की लीड कम होती चली गई और आखिरकार रावत को हार का सामना करना पड़ा. रावत वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में 18059 वोटों से चुनाव जीते थे, लेकिन इस बार वे अपना प्रदर्शन दोहरा नहीं सके. इस तरह यहां कांग्रेस का तो दबदबा रहा, लेकिन रावत अपना दबदबा बनाए नहीं रख सके.

इधर बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए मतगणना के दौरान शुरू के दो राउंड में तो कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल ने बढ़त हासिल कर ली, लेकिन ये बढ़त वे ज्यादा देर तक बनाए नहंीं रख सके, तीसरे दौर से भाजपा के रमाकांत भार्गव को बढ़त मिलने का सिलसिला शुरू हुआ जो कि अंत तक बरकरार रहा और आखिरकार वे 13901 वोटों के अंतर से चुनाव जीतने में कामयाब हुए. हांलाकि ये पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले भाजपा की लीड में लगभग 91 हजार वोटों की गिरावट आई है, पिछले चुनाव में यहां से शिवराजसिंह चौहान 104947 वोटों के बड़े अंतर से चुनाव जीते थे.

 

चुनाव परिणाम: एक नजर

 

विजयपुर

दल – भाजपा – कांग्रेस

उम्मीदवार – रामनिवास रावत – मुकेश मल्होत्रा

मिले मत – 93105 – 100469

अंतर- 7364

……………….

बुधनी

दल – भाजपा- कांग्रेस

उम्मीदवार – रमाकांत भार्गव – राजकुमार पटेल

मिले मत – 107478- 93577

अंतर- 13901

………………………………….

Next Post

शहीद पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति-जन सेवा के संदेश ध्येय वाक्य को सचमुच जिया- यादव

Sat Nov 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 23 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कोरोना काल में जब इस बीमारी से अनजान बड़े-बड़े डॉक्टर्स ने अपने क्लीनिक बंद कर दिए थे, तब उन परिस्थितियों में भी पुलिस ने […]

You May Like