पितरों की शांति के लिए किए जाते हैं तर्पण कर्म 16 श्राद्ध में ओंकारेश्वर तर्पण मण्डली ने किया गया शीला पर तर्पण कार्य

ओंकारेश्वर

16 श्राद्ध में सभी अपने पितरों का तर्पण करते हैं इसी तारतम में ओंकारेश्वर के निकट गया शीला नामक स्थान है जिसकी मान्यता पंडित रुक मंगत शुक्ला ने कहा

पांडव कॉल में भगवान श्री कृष्ण से पांडवों ने अपने वनवास के समय अपने पितरों के तर्पण के लिए आग्रह किया था कि हमें एक स्थान बताएं जहां पर हम अपने पितरों का तर्पण कर सके तभी भगवान श्री कृष्ण ने कृष्ण अवतार में अपने चरण यहां पर रखें जिसके फल स्वरुप यहां एक मंदिर स्थापित किया गया तभी से द्वापर युग से ही ओंकारेश्वर के निकट गया शीला नामक स्थान पर 16 श्राद्ध में सभी यहां पर पितरों का तर्पण के लिए आते हैं एवं पूजन पाठ करते हैं जिससे पितरों को शांति मिलती है एवं आने वाली पीढ़ी आदि सभी को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है जिससे सबपर कृपा बनी रहती है और धन-धान्य से सुखी रहते हैं ऐसी मान्यता है

Next Post

इंदौर के छप्पन दुकान और मेघदूत चौपाटी पर रील बनाकर उसे वायरल करने वाली युवती के खिलाफ तुकोगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।

Fri Sep 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर : युवती ने चार दिन पहले इस रील को वायरल करने के बाद आपत्ति आने पर सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी।   तुकोगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के जिला संयोजक […]

You May Like