बरसात के दिनों में ग्रामीणों को पैदल चलने में भी हो रही दिक्कतें, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भारी समस्या
सीधी : जिले के मझौली विकासखंड के ग्राम पंचायत शिकरा दक्षिण टोला में कच्ची सडक़ के बारिश में कीचड़ से तब्दील होने के कारण ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। बरसात के दिनों में ग्रामीणों को पैदल चलने में भी भारी दिक्कतें हो रही हैं वहीं मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है।शिकरा के 300 घरों की आबादी वाले दक्षिण टोले के स्व.रामाधार पाण्डेय के घर से लेकर आमाखोली तिराहा पहुंच मार्ग जो बकवा कि ओर जाती है की हालत जस की तस बनी हुई है। देश को आजाद हुए 75 वर्ष बीत गए वाबजूद इसके शिकरा दक्षिण टोला के निवासी आज भी पक्की पहुंच मार्ग की सुविधा से पूरी तरह से वंचित हैं।
बरसात लगते ही चार पहिया वाहनों के पहिये मुख्य सडक़ मार्ग स्व.रामाधार पाण्डेय के घर तक नही पहुंच पाते। सबसे ज्यादा समस्या उन नौनिहालों को को हो रही है जो पठन पाठन के लिए स्कूल जाते हैं। कीचड़ होने के कारण कई बार बच्चे स्कूल जाते समय गिर जाते हैं, दूसरी ओर पहुंच मार्ग न होने से महिलाओं को प्रसव के लिए व बीमार व्यक्ति को पक्की सडक़ तक पहुंचाने के लिए बरसात के दिनों में ग्रामीणों को डोली खटोली का इंतजाम करना पड़ता है। कभी-कभी तो वाहन के अभाव में लोग दम तक तोड़ देते हैं। तकरीबन 2 किलोमीटर का मार्ग इन दिनों कीचड़ से भर गया है जिससे रहवाशी एवं मार्ग से निकलने वाले लोग परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं फिर भी जनप्रतिनिधि मौन धारण किये हुए हैं।बारिश शुरू होते ही जनप्रतिनिधियों के दावों की पोल खुलने लग जाती है। लोगों का यह भी कहना है कि उक्त मार्ग का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग देखता है। शिकरा से बकवा तक 4 किलोमीटर डामरीकरण सडक़ बनाने का कार्य प्रस्तावित भी है किन्तु पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ग्रामीणों की समस्या पर गंभीर नही हैं।
इनका कहना है
बरसात के दिनों में बहुत ही विकट समस्या हम लोगों को होती है हम लोगों का निस्तारित रास्ता कीचड़ से सना हुआ है कोई देखने व सुनने वाला नही है। बरसात के दिनों में हम लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो रहा है।
अश्वनी सिंह, दक्षिण टोला शिकरा
अभी कोई बीमार हो जाये तो घर तक एम्बुलेंस नही आ सकती, डोली खटोली का सहारा लेना पड़ेगा। निस्तारित रास्ता है लेकिन घुटने तक कीचड़ से सना हुआ है।
देवीदीन विश्वकर्मा, दक्षिण टोला शिकरा
बरसात के दिनों में हम लोग न तो मुख्य रास्ते शिकरा तक जा सकते और न ही बकवा तरफ जा सकते है। दोनों तरह 4 किलोमीटर का रास्ता कीचड़ से युक्त है जिससे हम लोगों को बहुत बड़ी समस्या हो रही है।
शंकर सिंह, दक्षिण टोला शिकरा
पहुंच मार्ग की वजह से हमारे टोले का पूरा विकास ही रुका हुआ है। कई बार इसकी जानकारी हम लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक पहुंचाये लेकिन कोई सुनने वाला नही है।
सीमू साहू , दक्षिण टोला शिकरा
बरसात के दिनों में हमारे टोले के बच्चे स्कूल तक नही जा सकते। क्योंकि पहुंच मार्ग में कीचड़ ही कीचड़ है। कोई ध्यान देने वाला नही है।
विनोद कुमार सिंह
दक्षिण टोला शिकरा
शिकरा से बकवा तक यह पहुंच मार्ग पीडब्ल्यूडी के अंडर में है। डामरी करण के लिए मेरे द्वारा विभाग को कई बार पत्र भी लिखा गया लेकिन विभाग द्वारा आश्वासन ही मिलता रहा। मैं टोलावासियों की समस्या को देखते हुए मार्ग में पत्थर मुरुम डलवा रहा हूं।
रफीक खान, सरपंच
ग्राम पंचायत शिकरा