आरोपियों के कब्जे से चोरी किया पांच लाख का माल जब्त
इंदौर: लसूडिया पुलिस ने सूने मकानों का ताला तोड़ कर वहां से चोरी करने वाले तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस उपायुक्त जोन 2 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि लसूडिया थाना क्षेत्र में क्लासिक और राज टाउनशिप के साथ ही स्कीम नम्बर 78 स्थित विश्वकर्मा मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी. यहां से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी, लैपटॉप, मोबाइल तथा पीतल के घड़ियाल सहित करीब 5 लाख का माल चोरी हो गया था.
सभी मामलो में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि शहर में एक बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है. इस पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. मुखबिर ने बताया कि क्षेत्र का पुराना शातिर चोर पवन ओसेल अपने साथियों के साथ काफी सक्रिय है. पुलिस ने तुरंत मुखबिर के बताए स्थान निरंजनपुर चौराहे से कैलोदहाला कांकड़ में रहने वाले 21 वर्षीय पवन ओसले को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी राकेश खंडेलवाल के साथ एक नाबालिग के साथ चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पांच लाख का चोरी माल भी जब्त किया है.