बोर्ड ऑफ गवर्नर्स बैठक से पहले सीतारमण ने की एआईआईबी अध्यक्ष से भेंट

समरकंद (उज्बेकिस्तान) 25 सितंबर (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 9वीं वार्षिक बैठक से पहले एआईआईबी के अध्यक्ष जिन लिकुन से मुलाकात की।

श्रीमती सीतारमण ने श्री लिकुन को एआईआईबी का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने और नौ वर्षों की छोटी अवधि में ऋण परिचालन में इसके तीव्र विकास के लिए बधाई दी। उन्होंने सुझाव दिया कि एआईआईबी को अपने ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण को मजबूत करना जारी रखना चाहिए और सदस्य देशों, विशेष रूप से कम आय वाले देशों को तकनीकी सहायता और अन्य गैर-वित्तीय सेवाओं के माध्यम से वित्तीय संसाधन प्राप्त करने में सुविधा प्रदान करनी चाहिए।

भारत दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक और सबसे बड़ा ग्राहक होने के नाते श्री लुकिन ने बैंक के प्रशासन और समग्र विकास में भारत के योगदान की सराहना की और भारत के साथ संबंधों को और मजबूत करने के अवसरों का पता लगाने की इच्छा व्यक्त की।

Next Post

सोना -चांदी में तेजी

Wed Sep 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 25 सितंबर (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी महंगी होकर बिकी। आज चांदी सिक्का पूर्ववत ऊंचा बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 2655 डालर व चांदी 3182 सेन्ट प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि […]

You May Like

मनोरंजन