भोपाल, 25 सितंबर. बजरिया इलाके में एक युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्थर मारकर पास के जैन मंदिर के कांच फोड़ दिए. पुलिस ने मंदिर के अध्यक्ष की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सुनील जैन (46) शंकराचार्य नगर में रहते हैं और जैन मंदिर के अध्यक्ष हैं. सुनील ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह मंदिर में पूजापाठ कर रहे थे, तभी मंदिर के ऊपर से कांच टूटने की आवाज आई. सुनील और बाकी लोग बाहर निकले तो देखा कि मंदिर के पीछे रहने वाला गुलशन और उसका भाई पत्थर उठाकर मंदिर के कांच पर मार रहे थे, जिससे मंदिर की खिड़की के कांच टूट गए थे. सुनील ने जब दोनों को ऐसा करने से मना किया तो वह उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. पुलिस ने गुलशन और उसके भाई के खिलाफ तोडफ़ोड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
Next Post
आधा दर्जन दोपहिया वाहन चोरी
Wed Sep 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 25 सितंबर. शहर के विभिन्न इलाकों से चोर आधा दर्जन दोपहिया वाहन चोरी कर ले गए. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक शंकराचार्य नगर […]

You May Like
-
2 months ago
भाजपा ने यूपी को बनाया बेरोजगार प्रदेश : अखिलेश
-
7 months ago
कॉलेज की छात्राओं ने बनाए पोस्टर