सतना 24 सितंबर /बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजनांतर्गत सतना जिले में बालिका शिक्षा और उनके बेहतर भविष्य के लिए अच्छा कैरियर बनाने विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। मंगलवार को जनसुनवाई में राजीव नगर नईबस्ती सतना निवासी कुमारी पवित्रा प्रजापति ने कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा को बताया कि उसके द्वारा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारी की जा रही है। लेकिन घरेलू आर्थिक स्थिति कमजोर होने से वह स्लैबस और प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी पुस्तकें नहीं खरीद पा रही है। कलेक्टर श्री वर्मा ने बालिका की लगन और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किये जा रहे परिश्रम के दृष्टिगत जिला कार्यक्रम अधिकारी को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के तहत मदद करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने पवित्रा प्रजापति को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग में उपयोग होने वाली प्रतियोगिता पुस्तकें और अनसाल्ड पेपर की पुस्तकें प्रदान की। इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी श्री सौरभ सिंह भी उपस्थित रहे। कलेक्टर की पहल पर सतना शहर में जिले के बच्चों को संघ लोक सेवा आयोग एवं सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए नालंदा कोचिंग और बाल संरक्षण कार्यालय सतना में बालिकाओं के लिए एमपीपीएससी, पुलिस एवं अन्य विभागों की भर्ती परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लास चलाई जा रही है।