किसानों के लिए हो बिजली की पर्याप्त उपलब्धता-तोमर

भोपाल, 24 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने आगामी रबी सीजन में किसानों के लिये बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही जनरेशन कम्पनी के साथ बैठकर कार्य योजना तैयार करने व सभी बिजली प्लांट सतत् रूप से चालू रखने व कोयले की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

श्री तोमर ने यह निर्देश मंत्रालय में पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होंने सोलर प्रोजेक्टस की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी प्रोजेक्ट तय समय सीमा में पूरा करायें। इनकी सतत् मॉनीटरिंग करें। वित्त वर्ष 2024-25 में आगर, शाजापुर, ओंकारेश्वर में सोलर प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत उत्पादकों के देयकों का भी भुगतान समय पर करें। उन्होंने पॉवर एक्सचेंज, बिजली के शेडयूल प्रक्रिया, बिजली की उपलब्धता एवं कटौती सहित अन्य विषयों की गहन समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिये।

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव ने बिजली की शेड्यूल प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगले दिन के लिये बिजली की आवश्यकता का निर्धारण करते समय वितरण कम्पनियों द्वारा विद्युत की मांग तथा उत्पादन कम्पनियों द्वारा घोषित विद्युत की उपलब्धता को दृष्टिगत रखा जाता है। पॉवर एक्सचेंज में बिजली विक्रय दर इस प्रकार रखी जाती हैं कि शेड्यूल की गई बिजली की परिवर्तनशील लागत की वसूली हो सके।

Next Post

सुकमा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

Tue Sep 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुकमा, 24 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को दो नक्सली मारे गए तथा घटना स्थल से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई। पुलिस […]

You May Like