जबलपुर: संजीवनीनगर थाना अंतर्गत भूलन के पास कछपुरा में रेल्वे अप लाईन में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस के मुताबिक कछपुरा रेल्वे स्टेशन से टे्रकमेन शांतम प्रजापति 33 वर्ष ने सूचना दी कि रात भूलन के पास कछपुरा में रेल्वे अप लाईन में एक अज्ञात व्यक्ति उम्र 20-25 वर्ष की ट्रेन से कट गया है जिसकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।