नेउर नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव 

नवभारत न्यूज

कुसमी 25 जुलाई। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कमच बाजार के समीप बहने वाली नेउर नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ देखा गया। यह खबर फैलते ही पूरे गांव में सनाका छा गया। मामले की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा पोड़ी चौकी पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पोड़ी चौकी पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवत: मृतक व्यक्ति का शव संभवत: कहीं से बहकर पहुंच गया है। इस पर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। ग्रामीणो ने मीडिया को बताया कि अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के ग्रामीण भी स्थल पर पहुंचे और शव को पहचानने की पूरी कोशिश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो सका था। चर्चा है कि पास में बाजार लगा करता है शायद है कि कोई बाहर का व्यक्ति भी वहां आ सकता है। शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस की मर्ग विवेचना शिनाख्त करानें में चल रही है।

००००

इनका कहना है

 

अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी मिलते ही उनके साथ चौकी पोडी का अमला मौके पर पहुंचा और अज्ञात शव की शिनाख्ती कराने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। अभी पुलिस की जांच चल रही है इसलिए इस संबंध में ज्यादा कुछ कह पाना संभव नहीं है।

भूपेश कुमार वैश

थाना प्रभारी कुसमी

Next Post

बोलेरो की टक्कर से 7 वर्षीय बालक घायल 

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज अमिलिया 25 जुलाई। जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम चमरौहा निवासी प्रवीण कुमार पाण्डेय के 7 वर्षीय बालक शिवाय पाण्डेय को एक बोलेरो चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दिया गया। हादसे में बालक गंभीर […]

You May Like