नवभारत न्यूज
कुसमी 25 जुलाई। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कमच बाजार के समीप बहने वाली नेउर नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ देखा गया। यह खबर फैलते ही पूरे गांव में सनाका छा गया। मामले की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा पोड़ी चौकी पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पोड़ी चौकी पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवत: मृतक व्यक्ति का शव संभवत: कहीं से बहकर पहुंच गया है। इस पर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। ग्रामीणो ने मीडिया को बताया कि अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के ग्रामीण भी स्थल पर पहुंचे और शव को पहचानने की पूरी कोशिश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो सका था। चर्चा है कि पास में बाजार लगा करता है शायद है कि कोई बाहर का व्यक्ति भी वहां आ सकता है। शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस की मर्ग विवेचना शिनाख्त करानें में चल रही है।
००००
इनका कहना है
अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी मिलते ही उनके साथ चौकी पोडी का अमला मौके पर पहुंचा और अज्ञात शव की शिनाख्ती कराने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। अभी पुलिस की जांच चल रही है इसलिए इस संबंध में ज्यादा कुछ कह पाना संभव नहीं है।
भूपेश कुमार वैश
थाना प्रभारी कुसमी