जबलपुर: गोरखपुर पुलिस ने सिद्धनाथ रामपुर में सजे जुआ फड़ पर रेड मारते हुए आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से नगद 7 हजार 720 रूपये जप्त
किए गये। पुलिस के मुताबिक सिद्धनाथ रामपुर में बिजली खम्बे के नीचे ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे जुआरी राजकुमार पटैल, मंगल यादव उर्फ बंटू यादव, आनंद नामदेव, शरद गर्ग, आनंद पटैल, मुकेश सेनी, मुकेश रजक, शारदा कोरी को घेराबंदी कर पकड़ा गया है।