सफाई में भागीदारी करने वाले सम्मानित

केंद्रीय मंत्री और महापौर ने गांधी प्रतिमा पर की सफाई

स्वच्छता पखवाड़े का समापन

इंदौर: पिछले एक पखवाड़े से शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान का आज समापन हो गया. समापन अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर और महापौर ने गांधी प्रतिमा पर झाड्ू लगाई और शहर, प्रदेश और देश को सफाई के लिए जागरूक किया. पखवाड़े में भाग लेने वाले सभी संस्थाओं और नागरिकों का सम्मान भी किया गया.आज गांधी प्रतिमा पर सफाई अभियान के समापन अवसर पर केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को जान आंदोलन बना दिया. मुझे खुशी है कि लगातार सात बार स्वच्छता में नंबर वन शहर के अभियान में भाग लेने का अवसर मिला. मोदी के इस अभियान से स्वच्छता के साथ स्वस्थ रहने का भी काम हुआ है. दूसरा एक पेड़ मां के नाम अभियान से पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. आज स्वच्छता को लेकर सबके मन में एक जागरूकता पैदा हो गई है. यही कारण है कि पूरे देश में यह एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है.
सभी के प्रयास से मिली सफलता
पखवाड़े के समापन अवसर पर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सम्मान समारोह में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा की अमेरिका में तीन, ब्रिटेन में पांच दिन लेकिन इंदौर में रोज सफाई होती है. पिछले एक पखवाड़े में शहर में सफाई मित्र, स्कूली बच्चों, कॉलेज विद्यार्थियों, विभिन्न संगठनों और संस्थाओं ने स्वच्छता को लेकर जागरूक रहने का संदेश दिया है. सभी के सहयोग से आज शहर में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में मदद मिली है. स्वच्छता अभियान के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, निगम सभापति मुन्नालाल यादव, एमआईसी सदस्य, निगमायुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, स्वच्छता प्रभारी अश्विनी शुक्ल, नंदू पहाड़िया, अभिषेक शर्मा बबलू और विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों सदस्य, सफाई मित्र स्कूली बच्चे और कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ कई एनजीओ के कार्यकर्ता मौजूद थे.
भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला
समारोह में झोनल अधिकारी, एनजीओ, सफाई मित्रों, कर्मचारियों , सीएसआई सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं और नागरिकों का सम्मान किया गया. सम्मान समारोह में महापौर भार्गव ने भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला, जिसमें इंदौर जल्द ही वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शुरू करेगा। साथ ही, ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट भी जल्द ही क्रियान्वित होने वाला है. प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने बताया कि अभियान के तहत अब तक 85 वार्डों में स्वच्छ मशाल यात्रा निकाली गई. यात्रा में महापौर, एमआईसी सदस्य, स्वच्छता प्रभारियों, नागरिकों, वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों, कलाकारों, सफाई मित्रों और 3क्र आर्टिस्टों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही है

Next Post

चार गुना प्रॉफिट देने के नाम पर लिए थे चार करोड़ 85 लाख

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार इंदौर: क्राईम ब्रांच ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने फरियादी को चार गुना प्रॉफिट दिलाने के नाम पर […]

You May Like