जबलपुर: शहर के मध्य रसल चौक स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की एमएसएमई ब्रांच का एटीएम पिछले एक हफ्ते से बंद पड़ा हुआ है। इससे यहां आने वाले व्यापारियों के साथ ही अन्य लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में अन्य एटीएम दूर होने से लोग व कारोबारियों 2 किमी दूर चौथा पुल या तीन पत्ती जाना पड़ता हैं। बैंक के स्थानीय ग्राहक व्यवसायी ललित ने बताया कि एटीएम न चलने से व्यापारियों को नुकसान पहुंच रहा है। एटीएम सुचारू करने के लिए बैंक अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया।
बावजूद इसके अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हैं। उन्होंने बैंक अधिकारियों से शीघ्र एटीएम को सुचारू करने की मांग की है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो व्यापारियों और आम लोगों को इस बैंक का साथ छोड़ किसी अन्य विकल्प को तराशना होगा। जानकारो ने यह भी बताया कि आम दिनों में भी इस एटीएम में सर्वर संबंधित शिकायतें आती रहती हैं, जिसके लिए ग्राहकों को बैंक ऑफ़ बड़ौदा की दूसरी ब्रांच भी जाना पड़ता है।