मेल के ऐक्सिस से साइबर ठगी

सायबर जागरूकता

इंदौर: साइबर क्राइम में इन दिनों जी मेल के ऐक्सिस से ठगी की वारदातें बहुत हो रही है. पुलिस के साइबर सेल के पास मेल से दूसरी एप्लिकेशन हैक करके ठगने की शिकायत बहुत आ रही है. इसके लिए पुलिस साइबर सुरक्षा ने गूगल द्वारा जारी 2 स्ह्लद्गश्च वेरिफिकेशन अप्लाई करने की सलाह दी है.नवभारत प्रति सप्ताह साइबर ठगी की नई नई जानकारी से पाठकों को अवगत करा रहा है.

इस कड़ी में आज यूजर्स के जीमेल अकाउंट हैक करके कई एप्लिकेशन का उपयोग कर ठगा जा रहा है. उक्त ठगी को कैसे और रोकने का तरीका आपके साथ साझा कर रहे हैं. इन दिनों साइबर फ्रॉड में जीमेल अकाउंट हैक करके साइबर ठग आपका मेल वीपीएन द्वारा आपका ऐक्सिस ले लेते है. ऐक्सिस के द्वारा आपके मोबाइल नंबर की सैटिंग बदलकर नया मोबाइल नंबर डाल देते है. इसके बाद आपके मोबाइल व्हाट्सएप और अन्य एप्लीकेशन डाउनलोड कर साइबर अपराध करते है. आपको पता ही नही चलता है कि आपका मेल एड्रेस का मोबाइल नंबर बदलकर ठगी हो रही है.
टू स्टेप वेरिफिकेशन करें
साइबर सेल और क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मेल एड्रेस से ठगी के शिकायतें बहुत मिल रही है. इससे बचने के लिए गूगल ने 2 स्टेप वेरिफिकेशन करने के सलाह दी है. 2 स्टेप वेरिफिकेशन के उपयोग से यूजर्स साइबर फ्रॉड से बच सकता है. यूजर्स के मेल आईडी का साइबर ठग उपयोग नहीं कर सकेगा.

Next Post

ट्रेन से कटा युवक

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत तीन पुलिया के पास अप ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक ने आत्महत्या की है या वह किसी हादसे का शिकार हुआ इसका फिलहाल पता नहीं चल […]

You May Like