साहित्य सम्मेलन याद करेगा प्रदीप चौबे, डॉ. जगदीश सलिल, रजनी मिश्रा, नसीम रिफत व सलीम अश्क को

ग्वालियर। मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन की ग्वालियर इकाई अपनी इस माह की काव्य संध्या में नगर के चर्चित कवि एवं गीतकार प्रदीप चौबे, जगदीश सलिल, रजनी मिश्रा, नसीम रिफत एवं सलीम अश्क को उनकी जन्म जयंती के अवसर पर स्मरण करेगी। उपरोक्त सभी रचनाकारों ने देश में ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्वालियर का नाम रोशन किया है। इन सभी के अनेक कविता संग्रह,

गजल संग्रह प्रकाशित हुए हैं।

सम्मेलन की ग्वालियर इकाई के अध्यक्ष माता प्रसाद शुक्ला सचिव डॉक्टर एन एन लाहा एवं संयोजक मनोज भटेले ने बताया कि यह आयोजन स्थानीय गंगादास महाराज की बड़ी शाला लक्ष्मीबाई कॉलोनी में 21 अप्रैल रविवार को 5:30 बजे आयोजित की गई है।

आयोजन महंत रामसेवक दास महाराज के सानिध्य में होगा। वक्त्ता के रूप में मदन मोहन दानिश, राम अवध विश्वकर्मा, देवेंद्र रही, ओम प्रकाश शर्मा एवं शायरा राणा जेवा उपस्थित रहेंगे।

Next Post

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

Fri Apr 19 , 2024
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही 543 सदस्यीय लोकसभा की 102 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे […]

You May Like