यरूशलम 25 जुलाई (वार्ता) इज़रायल के विदेश मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष स्टीफन सेजॉर्न से को चेतावनी दी है कि पेरिस ओलंपिक के दौरान ईरान इज़रायली एथलीटों और पर्यटकों पर हमला कर सकता है। इज़रायली समाचार पोर्टल वाईनेट ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक श्री काट्ज़ ने श्री सेजार्न को भेजे पत्र में कहा है ईरान पेरिस ओलंपिक खेलों के दौरान एथलीटों और पर्यटकों के खिलाफ़ आतंकवादी हमले आयोजित करने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने आयोजन में सभी प्रतिभागियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए साझा प्रतिबद्धताओं के महत्व को रेखांकित किया।
फ्रांसीसी गृह मंत्री गेराल्ड डार्मैनिन ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि फ्रांसीसी पुलिस की सामरिक इकाई जीआईजीएन इज़रायली ओलंपिक प्रतिनिधिमंडल की 24 घंटे सुरक्षा करेगी। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तथा पैरालिंपिक 28 अगस्त से 08 सितंबर तक चलेंगे।