ग्वालियर। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष जेपी नामदेव ने बताया कि विद्युत मंडल के नियमित एवं पेंशन अर्स साथियों का प्रतिवर्ष होने वाला स्नेह सम्मेलन इस वर्ष 22 सितंबर रविवार को प्रातः 10 बजे से चकलेश्वर महादेव मंदिर तिघरा रोड पर आयोजित किया जा रहा है । स्नेह सम्मेलन के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर एवं अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष एसके जायसवाल करेंगे ।
समारोह में पेंशनर्स की विभिन्न लम्बित एवं ज्वलंत मांगों पर चर्चा उपरांत एक ज्ञापन ऊर्जा मंत्री को सोंपा जायेगा , जिसमें मुख्य रूप से महंगाई भत्ता, कम्यूटेशन में कटोती , एवं केशलेश चिकित्सा बीमा योजना, तथा 30 जून को सेवानिवृत हुए पेंशनर्स को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने की मांग की जायेगी । इसके अतिरिक्त जिन प्रकरणों में न्यायालय में याचिका दायर करने हैं,उसकी भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी ।
तत्पश्चात समस्त साथियों के साथ दाल,बांटी , चूरमा का सहभोज होगा । विधुत मण्डल पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर के एस के जायसवाल, जेपी नामदेव, राजेश शर्मा, एन आर अतरौलिया, आईएम कुरैशी,डी पी शर्मा, आर के राय, मदनलाल गुप्ता, अनिरुद्ध सेन, एस एल शाक्य, अजय सिंह कुशवाह, मन्नी सिंह एवं नारायण बाथम आदि पदाधिकारियों ने विधुत मण्डल के सभी पेंशनर्स साथियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्नेह मिलन समारोह का लाभ लेने का अनुरोध किया है ।