कार और लोडिंग टेंपो में जोरदार टक्कर:एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी

नीमच। मनासा रोड पर जवासा और सावन गांव के बीच शनिवार को लोडिंग टेम्पो और कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि, टेंपो चालक टेंपो में ही फस गया था जिसे बाद में लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया।

शहर के सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीमच मनासा रोड पर जवासा और सावन गांव के बीच शनिवार को एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। हादसे में एक सब्जी से लदे लोडिंग टेंपो और ऑल्टो कार की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक कि दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद टेंपो चालक टेम्पो में ही फस गया, हालांकि बाद में लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल लिया।

जानकारी के मुताबिक हादसे में कार सवार 6 लोगों मे से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गम्भीर घायल हो गए। कार में 2 पुरूष 2 महिला और 2 बच्चे सवार थे। साथ ही टेंपो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सभी घायलों को निजी वाहनों ओर एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां कार सवार एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक गंभीर घायल को राजस्थान के उदयपुर रेफर किया गया है। कार सवार शेष घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, टेंपो चालक को किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।

घायलों की पहचान दीपक राठौड़ टेम्पो चालक, पिंकी पति गणेश जाति ब्राह्मण निवासी कानाखेड़ा, राजेश पिता शांतिलाल जाति ब्राह्मण निवासी खानखेड़ी, परी (4 वर्ष) पिता राजेश के रूप में हुई है। जबकि गणेश के पिता प्रेमचंद निवासी कानाखेड़ा की मौत हो चुकी है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम रूम में रखवाया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में जांच में जुटी है।

Next Post

अब भोपाल में झुग्गियों की जगह पर बनेंगे नए भवन

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – अब राजधानी होगी झुग्गी मुक्त होगी – अगले माह ही निविदा की कार्यवाही होगी – पहले भवन तैयार होंगे, फिर झुग्गियों को खाली कराया जाएगा – भोपाल मेट्रोपोलिटन सिटी बनेगा – सीएम ने भोपाल के विकास […]

You May Like