राष्ट्रीय युवा उत्सव में डिबेट और कार्टूनिंग में जेयू बना विजेता

ग्वालियर। पंजाब की कृषि यूनिवर्सिटी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित किए गए 37वां अंतर विश्वविद्यालयीन राष्ट्रीय युवा उत्सव में जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। युवा उत्सव में 102 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इसमें देशभर की टीमों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी।

जेयू ने डिबेट और कार्टूनिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही पाश्चात्य समूह गायन, इलोक्यूशन, क्ले मॉडलिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। दल के साथ वकार व आदर्श उपस्थित रहे। वहीं दल के शानदार प्रदर्शन व जीत पर छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रो. जेएन गौतम ने शुभकामनाएं दी।

Next Post

  रेलवे की भूमि पर जमे अवैध अतिक्रमणकारी

Tue Apr 2 , 2024
चौथे पुल के दोनों ओर सजा मैकेनिक बाजार   जबलपुर। अवैध अतिक्रमणकारियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर के फुटपॉथ, उद्यानों के साथ-साथ अब इन अतिक्रमणकारियों ने रेलवे की जमीन भी हथियाकर उसमें अपना प्रतिष्ठान खोल लिया है। यह […]

You May Like