भोपाल में निजी स्कूल की एक मासूम छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

भोपाल, 18 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की साढ़े तीन वर्ष की एक छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात को बच्ची के स्कूल के एक शिक्षक ने अंजाम दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कमला नगर थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक कासिम रेहान को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, आरोपी शिक्षक द्वारा दो दिन पूर्व बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था। बच्ची द्वारा इसकी जानकारी परिजनों को देने के बाद मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी। पुलिस आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले में कार्रवाई कर रही है।

इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो संदेश में कहा कि भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, साथ ही इस मामले में स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा। यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है।

Next Post

बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में यादव के सख्त कार्रवाई के निर्देश

Wed Sep 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 18 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन साल की एक मासूम बच्ची के साथ स्कूल के शिक्षक द्वारा कथित दुष्कर्म के मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई करने और स्पेशल […]

You May Like