10 मिनट के भीतर 2 लोगों के मोबाइल फोन लूटे 

मीडियाकर्मी और युवक को बनाया निशाना

भोपाल, 17 सितंबर. राजधानी में सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाइक सवार 3 बदमाशों ने 10 मिनट के भीतर 2 लोगों के मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले. यह दोनों वारदातें मंगलवार सुबह टीटी नगर इलाके में हुई. वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी. पुलिस ने दोनों ही मामलों में लूट का केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल और मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. एक दिन पहले बागसेवनिया में हुई मोबाइल लूट का भी खुलासा नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार श्यामबाबू मिश्रा (52) मीडियाकर्मी हैं और हर्षवर्धन में नगर में रहते हैं. फिलहाल वह मालवीय नगर स्थित मीडिया संस्थान में नौकरी करते हैं. उनकी ड्यूटी सुबह की शिफ्ट में रहती है. मंगलवार सुबह श्यामबाबू पैदल अपने कार्यालय जा रहे थे. नानके पेट्रोल पंप के पास उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया तो वह बस स्टाप के सामने खड़े होकर बातचीत करने लगे. इसी बीच रॉड साइड से बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और टीनशेड की तरफ भाग निकले. लूटे गए मोबाइल की कीमत 21 हजार रुपए बताई गई है. इस घटना के करीब 10 मिनट बाद तीनों बदमाश प्लैटिनम प्लाजा के सामने अटल पथ पहुंचे. यहां सागर गैरे के सामने फुटपाथ पर लगी बैंच पर बैठे आशीष सोनी के हाथ से मोबाइल छीनकर भाग निकले. आशीष अम्बेडकर नगर में रहते हैं और दुग्ध संघ में काम करते हैं. मंगलवार को वह मार्निंग वॉक पर निकले थे और बेंच पर बैठकर मोबाइल चला रहे थे. पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फरियादियों ने दोनों वारदातों में बाइक और बदमाशों का एक जैसा हुलिया बताया है. एक दिन पहले हुई लूट का खुलासा नहीं इधर बागसेवनिया में एक दिन पहले हुई लूट का खुलासा नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार दानिश नगर बागसेवनिया निवासी योगेश तिवारी (30) होशंगाबाद रोड पर आटो पाट्र्स की दुकान चलाते हैं. चार दिन पहले रात करीब 9 बजे वह पैदल अपने दोस्त से मिलने के लिए जा रहे थे. उस वक्त वह मोबाइल पर बात भी कर रहे थे. कृष्णा आर्केड चौराहे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया था. योगेश ने सोमवार को थाने जाकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Next Post

एसपी निवेदिता गुप्ता ने थाना चौकियों को किया अलर्ट

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अत्यधिक बारिश के कारण नदियां हैं ऊफान पर, लोगों से अपील जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले नवभारत न्यूज सिंगरौली 17 सितम्बर। विगत दो दिनों से लगातार हो भारी बारिश के दृष्टिगत रखते हुये एसपी […]

You May Like