कोलकाता 17 सितंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक सुदीप्तो रॉय की संपत्ति समेत छह स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
संघीय एजेंसी ने उत्तरी कोलकाता के सिंथी में श्री रॉय के घर और शहर के दक्षिणी हिस्से में बालीगंज सर्कुलर रोड पर उनके नर्सिंग होम, मेडिकल उपकरण और दवा की दुकान के साथ-साथ कुछ अन्य स्थानों पर भी तलाशी अभियान शुरू किया।
पड़ोसी हुगली जिले के सेरामपुर से विधायक श्री रॉय आर जी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (आरजीकेएमसीएच) में भंग रुगी कल्याण समिति (रोगी कल्याण समिति) के अध्यक्ष थे।
सूत्रों ने बताया कि कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को आरजीकेएमसीएच में कथित वित्तीय घोटाले की जांच करने का आदेश दिए जाने के बाद ईडी के अधिकारियों ने समूहों में फैलकर तलाशी अभियान शुरू किया। 22 अगस्त को मामले को कोलकाता पुलिस से स्थानांतरित कर दिया गया।
सीबीआई ने कथित घोटाले के सिलसिले में आरजीकेएमसीएच के पूर्व प्रिंसिपल, उनके निजी सुरक्षा कर्मियों और दो विक्रेताओं को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने गत नौ अगस्त को अस्पताल में 31 वर्षीय महिला चिकित्सक के कथित दुष्कर्म और हत्या की जांच के तहत घोष और ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अभिजीत मंडल को भी गिरफ्तार किया।