जबलपुर: गोहलपुर थाना कृष्णा नगर में चोरों ने एक निजी अस्पताल के मैनेजर के सूने घर में धावा बोलते हुए जेवरात, नगदी रूपए पार कर दिए। चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब मैनेजर परिवार समेत ससुराल गया हुआ था। पुलिस के मुताबिक आशुतोष तिवारी 32 वर्ष निवासी कृष्णा नगर गोहलपुर श्री सत्यसाई अस्पताल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। घर में ताला लगाकर अपनी पत्नी साधना तिवारी के साथ अपनी ससुराल शक्तिनगर 90 क्वाटर गढा गया था।
दोपहर लगभग 3 बजे अपने घर कृष्णानगर पहुंचा दरवाजा में लगा ताला नहीं था दरवाजा लटका हुआ था वह अपने कमरे में अंदर जाकर देखा तो कमरे का सामान फैला था एवं कमरे में रखा दीवान का सामान भी फैला पड़ा था दीवान के बगल में रखी गोदरेज की आलमारी का ताला टूटा था आलमारी के लाकर में रखे सोने चांदी के जेवर, नगदी 50 हजार रूपये गायब थे।
पान मसाला से भरे कार्टून चोरी
विजय नगर थाने मेंं राजकुमार गुप्ता निवासी पुरानी जगदम्बा कालोनी वियजनग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पुरानी जगदम्बा कालोनी बासू डेयरी के पास विजयनगर में उसकी पान मसाला की दुकान है। अज्ञात 2 लडक़े 17 हजार 60 रूपये का पान मसाला से भरा कार्टून बिना बताये दुकान के सामने से चोरी कर ले गये है।