भाजपा के दो नेताओं के बीच विवाद

शिवपुरी, 15 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक और एक जिला उपाध्यक्ष का विवाद सुर्खियों में आ गया है।

शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने कल देर शाम शिवपुरी में जिला उपाध्यक्ष भाजपा के दिलीप मुद्गल के परिवार के शोरूम का ताला तुड़वाकर उसमें से किराएदार का सामान निकलवा दिया। इसको लेकर विधायक एवं जिला उपाध्यक्ष आमने-सामने आ गए।

विधायक प्रीतम लोधी के अनुसार यह टाटा की गाड़ियों का शोरूम था, जो उनके मिलने वाले का था, जिस पर श्री मुदगल के परिवारजन द्वारा ताला डाल दिया गया था, जिसे पुलिस की मदद से खुलवाकर समान निकाल दिया गया। उधर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल का कहना है कि उनका वर्ष 2025 तक का अनुबंध था और कुछ किराया भी बाकी था, जिसको लेकर उन्होंने ताला लगा दिया था और बैठकर बात करने के लिए कहा था। लेकिन कल देर शाम विधायक के साथ में पुलिस थी और ताला तोड़कर सामान निकाल दिया गया।

Next Post

बालिका से छेड़छाड़ के आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ

Sun Sep 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डिंडोरी, 15 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय एक बालिका से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस गिरफ्त में आए एक युवक से पूछताछ की जा रही है। उस पर आरोप […]

You May Like