ग्वालियर:डोल ग्यारस से गणेश जी महाराज की प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारंभ हो गया है। सागरताल की सफाई के कारण सागरताल के पास ही नगर निगम ने वैकल्पिक जलाशय तैयार किया है। इसमें बड़ी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। वही सागरताल पर विसर्जन के लिए अनजाने में पहुंच रहे भक्तो को निगमकर्मियो द्वारा अस्थाई जलाशय पर भेजा जा रहा है।
सागर ताल का नगर निगम द्वारा सौंदर्यकरण एवं गहरीकरण कराया जा रहा है । इसके कारण सागरताल का सफाई कार्य चल रहा है ।
साथ ही जलाशय में पानी भी नहीं है । इसके चलते नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने सागरताल के पास ही अस्थाई जलाशय बनाने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के परिपालन में अस्थाई जलाशय नगर निगम द्वारा तैयार किया गया है । इस जलाशय में शहर की सभी बड़ी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। जबकि छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन कटोराताल पर किया जाएगा । जिन भक्तों को विसर्जन की जानकारी नहीं है वहां भक्त अभी भी विसर्जन के लिए गणेश प्रतिमाओं के साथ सागरताल पर पहुंच रहे हैं । नगर निगम द्वारा सागरताल पर अपने कर्मियों को तैनात किया है यहां अज्ञानतावश विसर्जन के लिए सागरताल पर पहुंच रहे भक्तों को नगर निगम द्वारा तैयार किए गए तालाब पर भेज रहे हैं।