उत्तरी इराक में आईएस हमले में दो सैन्य अधिकारियों की मौत

बगदाद 13 सितंबर (वार्ता) इराक के उत्तरी इलाके में स्थित किरकुक प्रांत में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में शुक्रवार को दो सैन्य अधिकारी मारे गए और अन्य तीन घायल हो गए। स्थानीय सुरक्षा सूत्र ने इस संबंध में जानकारी दी।

किरकुक पुलिस के सलाम अल-ओबैदी ने शिन्हुआ को बताया कि यह हमला सुबह हुआ जब आईएस आतंकवादियों ने डिबिस शहर के पास एक सैन्य गश्ती दल पर गोलीबारी की, जो कि प्रांतीय राजधानी किरकुक के उत्तर-पश्चिम में स्थित है और राजधानी बगदाद से लगभग 250 किलोमीटर उत्तर में है।

अल-ओबैदी ने बताया कि हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई, जिसमें एक सैन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

उन्होंने कहा कि इराकी सेना का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और हमलावरों की तलाश के लिए इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया है।

इराकी सेना ने कहा कि उसने 29 अगस्त को पश्चिमी इराक के अनबर रेगिस्तान में आईएस के ठिकानों को निशाना बनाकर चलाए गए अभियान में मारे गए 14 आतंकवादियों में कई वरिष्ठ आईएस नेताओं की पहचान की है।

इराकी संयुक्त अभियान कमान से संबद्ध मीडिया आउटलेट सिक्योरिटी मीडिया सेल के एक बयान के अनुसार 14 शवों के डीएनए परीक्षण से पता चला है कि इराक में आईएस समूह के शीर्ष नेता के डिप्टी अहमद हामिद ज़्वैन उर्फ अबू सिद्दीक या अबू मुस्लिम और आईएस के लिए हथियार बनाने और विनिर्माण के प्रमुख अबू अली अल-तुनीसी भी पीड़ितों में शामिल थे।

बयान में कहा गया है कि मृतकों में दक्षिणी क्षेत्र के नेता और अनबर प्रांत में इसके नेतृत्व श्रृंखला के स्थानीय नेता अबू हम्माम और कई अन्य सैन्य, संचार और वित्तीय अधिकारी भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि आईएस के बचे हुए आतंकवादी शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ इलाकों में घुस आए हैं और सुरक्षा बलों तथा नागरिकों के खिलाफ लगातार छापामार हमले कर रहे हैं।

Next Post

गांधीनगर में गणेश विसर्जन के दौरान आठ की मौत

Fri Sep 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गांधीनगर, 13 सितंबर (वार्ता) गुजरात के गांधीनगर जिले में गणेश विसर्जन के दौरान शुक्रवार को नदी में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गयी। अग्निश्मन विभाग के कर्मी ने बताया कि देहगाम तालुका के वासणा सोगठी […]

You May Like