ऑस्ट्रेलिया रक्षा उद्योग प्रदर्शनी के बाहर हजारों प्रदर्शनकारी हुए एकत्रित, फिलिस्तीन समर्थक नारे लगाये

कैनबरा, 11 सितंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया राज्य के मेलबर्न में एक रक्षा उद्योग प्रदर्शनी के बाहर बुधवार सुबह हजारों युद्ध-विरोधी प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाये।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि गाजा में जारी संघर्ष के बीच प्रदर्शनकारी मेलबर्न के सीबीडी (सेंट्रल बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट) में लैंड फोर्सेज इंटरनेशनल लैंड डिफेंस एक्सपोजिशन के बाहर आज स्थानीय समयानुसार तड़के करीब छह बजे इकट्ठा होना शुरू हो गये। उन्होंने फिलीस्तीनी झंडे लहराए और ड्रम बजाते हुए ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाए।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रैली के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गईं और सार्वजनिक परिवहन बाधित हो गया।

इसी दौरान, प्रदर्शनकारियों ने घुड़सवार अधिकारियों पर गोले फेंके, तभी पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कैप्सिकम स्प्रे का इस्तेमाल किया।

ऑस्ट्रेलिया के रक्षा उद्योग एवं क्षमता आपूर्ति मंत्री पैट कॉनरॉय ने विरोध प्रदर्शन की निंदा की है।

Next Post

हैरिस- ट्रंप के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट, हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फिलाडेल्फिया, 11 सितम्बर (वार्ता) अमेरिकी उप-राष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति पद की बहस (प्रेसिडेंशियल डिबेट) में पहली बार आमने-सामने हुए तथा विभिन्न […]

You May Like