हैरिस- ट्रंप के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट, हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

फिलाडेल्फिया, 11 सितम्बर (वार्ता) अमेरिकी उप-राष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति पद की बहस (प्रेसिडेंशियल डिबेट) में पहली बार आमने-सामने हुए तथा विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय समयानुसार मंगलवार रात शुरू हुई डिबेट के दौरान सुश्री हैरिस और श्री ट्रंप ने देश भर के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए अर्थव्यवस्था, गर्भपात, आव्रजन, फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष, यूक्रेन संकट और अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी जैसे प्रमुख मुद्दों चर्चा की। लगभग 90 मिटन तक चली डिबेट के बाद दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। बहस कार्यक्रम को एबीसी न्यूज़ द्वारा आयोजित किया गया था।

गौरतलब है कि इससे पहले, जून में राष्ट्रपति जो बाइडेन और श्री ट्रम्प के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी। डिबेट के बाद, बढ़ते दबाव के कारण श्री बाइडेन दौड़ से बाहर हो गए।

Next Post

जापान में बेबिनका तूफान को लेकर अलर्ट जारी

Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email टोक्यो, 11 सितंबर (वार्ता) जापान के मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को तूफान बेबिनका को लेकर चेतावनी जारी की और कहा कि इसके सप्ताहांत में ओकिनावा और अमामी क्षेत्रों सहित देश के दक्षिण-पश्चिमी द्वीप के करीब पहुंचने […]

You May Like