बारिश से अंचल के नदी-नाले उफने, खाल खांडवी में फूंटा तालाब

खाल खांडवी में लगाया राहत शिविर, एसडीईआरफ की बुलवाई एक टुकड़ी

थांदला के खोखर खादंन स्थित बड़ा पुल भी अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त होने की खबर

नवभारत न्यूज

झाबुआ। नगर सहित अंचल में सोमवार शाम से हो रही झमाझम बारिश से कई इलाकों के नदी नाले उफान पर आ गये। नदी, नालों, रपटों के ऊपर पानी बहने से अंचल के कई गांवों का संपर्क निकटवर्ती शहरों से टूट गया और उन इलाकों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है, इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अंचल में सोमवार शाम से झमाझम बारिश का क्रम मंगलवार दोपहर तक जारी रहा। इससे जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। लगातार बारिश होने के कारण अंचल में कई इलाकों के नदी नाले उफान आ गये जिससे सड़कों व पुलों के ऊपर पानी बहने से मंगलवार को कई गांवों का संपर्क एक दूसरे से टूट गया। उन क्षेत्रों में आवागमन भी पूरी तरह से बंद हो गया। जिले में थांदला की पंदमावदी नदी का पानी पुल के उपर आ जाने से आवागमन बाधित हो गया। वही थांदला से छोटीधामनी होकर बेड़ावा जाने वाले मार्ग पर ग्रापं. खोखरखादंन स्थित बड़ा पुल अत्यधिक वर्षा होने से क्षतिग्रस्त होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रामीणों ने प्रशासन को दी है। भारी बारिश के चलते थांदला तहसील के ग्राम खोखरखादंन, मुंजाल, रूपारेल, कलदेलां, बेड़ावा आदि गांवों के किसानों का सीधा संपर्क थांदला से टूट गया है। वही भारी बारिश के चलते मेघनगर विखं के ग्राम खालखांडवी में तालाब की पाल टूटने से कई लोगों के घरों और खेतों में भारी नुकसान हुआ, जिसकी जानकारी मिलने पर कलेक्टर नेहा मीना ने उक्त ग्राम का दौरा कर प्रतिस्थापन के कार्य करने के निर्देश दिये है।

डूब प्रभावित क्षेत्र का कलेक्टर ने किया दौरा

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मेघनगर क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण खाल खांडवी ग्राम में तालाब की पाल टूटने से हुए नुकसान का जायज़ा लिया। कलेक्टर द्वारा डूब प्रभावित क्षेत्र के घरों का निरीक्षण किया, पानी के कारण प्रभावित घरों में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं होना पाना गया। समस्त डूब प्रभावित घरों में होने वाले नुकसान का आरबीसी 6 4 प्रकरण के माध्यम से मुआवजा प्रकरण 3 दिवस के भीतर स्वीकृत करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही एसडीएम मेघनगर को राहत शिविर लगाया जाकर समस्त प्रभावित लोगों के भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था नजदीकी स्कूल एवं पंचायत भवन में किए जाने हेतु निर्देशित किया। समस्त जमीनी अमले की तैनाती हेतु मुस्तैदी के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया, जिसके की किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो। अतिवृष्टि होने से मंगलवार को इंदौर से एसडीईआरफ की एक टुकड़ी बुलवाई गई। जिसकी तैनाती विकेंद्रीकृत कर समस्त अनुविभाग स्तर पर की गई है जिससे रिस्पॉन्स टाइम कम रहे।

बारिश ने डाला कार्यक्रमों में खलल

इन दिनों 10 दिवसीय गणेशोत्सव के तहत अंचल में गणेश मंडल समितियों द्वारा शाम को आरती के पश्चात गणेश पांडालों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिन पर बारिश का असर देखा जा रहा है। गणेश पांडालों में कार्यक्रम की श्रंख्ला में सोमवार शाम को भी कार्यक्रम के आयोजन होना था, लेकिन बारिश होने के कारण कार्यक्रम आयोजित नही हो पाये। गणेश मंडल आयोजन समितियों के अनुसार इस बार अनेक गणेश मंडलों ने महानगरों की तर्ज पर पांडालों का आकर्षक ढंग से सजाते हुए बडी राशि खर्च की है, लेकिन बारिश के चलते ग्रामवासी, नगरवासी उसका आनंद नही उठा पा रहे है। वे उम्मीद जता रहे है कि जल्द ही मौसम खुलेगा और गणेश पांडालों में भक्तों की भीड उमडेगी।

गणेश विसर्जन का स्थान किया परिवर्तन

प्रशासन और गणेश पांडल संचालकों की गणेश विसर्जन की तैयारियों के संबंध में बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई, जिसमें गणेश विसर्जन के दौरान विभिन्न तैयारियों, शांति एवं कानून व्यवस्था, क्राउड प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से गणेश विसर्जन का स्थान रंगपुरा से परिवर्तित कर मध्यप्रदेश मोटेल एमपीटी के पास किया गया। बैठक के पश्चात गणेश विसर्जन स्थान का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान एसडीएम सत्यनारायण दर्राे, एसडीओपी रूपरेखा यादव, तहसीलदार, थाना प्रभारी, नगर पालिका टीम, एमपीईबी एवं गणेश मंडल समितियों के सदस्य उपस्थित थे।

10 झाबुआ-1- थांदला की पंदावती नदी आई उफान पर

10 झाबुआ-2- कलेक्टर ने डूब क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों से की चर्चा

Next Post

मद्रासी कैंप में एक भी झुग्गी टूटने नहीं देगी ‘आप’की सरकार : सिसोदिया

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 10 सितंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में जब तक ‘आप’ की सरकार है, तब तक किसी को भी […]

You May Like