जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत पाटन वायपास में हुए सडक़ हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक नीलेश सूर्यवंशी 47 वर्ष निवासी गुरूकुल स्कूल धनवंतरीनगर थाना संजीवनीनगर का रात लगभग 11-45 बजे पाटन वायपास पनागर में धनवंतरीनगर जाते समय सडक़ दुर्घटना में घायल हो गया.
सिमरन कुरील ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था दौरान उपचार के सोमवार सुबह 4-30 बजे मौत हो गई।