ग्वालियर: कल मंगलवार को इमरजेंसी मेटिनेंस वर्क होने के कारण 11केवी एस के सी फीडर और 11केवी जीकेटी फीडर दोनों सुबह 9 से दोपहर 1 तक बंद रहेंगे जिस पर मेंटेनेंस का कार्य एच टी टीम द्वारा किया जाएगा।
इस कारण नदी गेट महल परिसर हेलीपैड कॉलोनी, पंचवटी, राजीव प्लाजा के सामने वाली एरिया, सिंध विहार की पावर सप्लाई बंद रहेगी।