कसर ओव्हर ब्रिज के नीचे सड़क में भरा घुटने भर पानी

पैदल एवं बाईक से चलना जोखिम भरा हो रहा साबित, रहवासी परेशान

चितरंगी: कसर मार्ग के रेलवे ओव्हर ब्रिज के नीचे बारिश का पानी घुटने से ऊपर तक जमा हो जाने के कारण पैदल एवं मोटरसाइकिल से चलना भी जोखिम भरा साबित तो रहा है।आलम यह है कि कसर मुख्य मार्ग से चितरंगी की ओर जाने वाले रेलवे ओव्हर ब्रिज के नीचे बारिश का पानी इस कदर भर गया है कि पैदल के साथ-साथ मोटरसाइकिल से भी चलना जोखिम भरा साबित हो रहा है।

ओव्हर ब्रिज के नीचे सड़क में एक-एक फीट तक के गहरे गड्ढे होने के कारण बाईक सवार आये दिन इसी जलजला पानी में गिर जा रहे हैं। करीब चार दिनों से यह समस्या निर्मित है। यहां के आसपास के लोग बताते हैं कि पानी निकासी समुचित व्यवस्था न होने से ओव्हर ब्रिज के नीचे सड़क में घुटने से ऊपर तक पानी जमा हो रहा है। यह रेलवे प्रबंधन के घोर लापरवाही का नतीजा है। जिसका खामियाजा राहगीरों एवं वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। यहां के रहवासियों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुये ओव्हर ब्र्रिज के नीचे जमा पानी के निकासी की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है।

Next Post

निजी वाहन से ले जा रहे थे स्कूली बच्चों को

Thu Jul 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दो स्कूली वाहन किए जब्त इंदौर: कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में स्कूली बसों और अन्य वाहनों की सघन जाँच की जा रही है. जाँच की यह कार्यवाही क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्मड […]

You May Like