देश में मंकीपाॅक्स के दो रोगी

नयी दिल्ली 09 सितंबर (वार्ता) देश में बहुचर्चित मंकीपाॅक्स से पीड़ित दो रोगियों की पुष्टि हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां देश में मंकीपाॅक्स के दो राेगियों की पुष्टि करते हुए बताया कि दो अलग-अलग व्यक्तियों में “पश्चिम अफ्रीकी क्लेड 2” के विषाणु की मौजूदगी की पुष्टि है।

मंत्रालय ने कहा कि दोनों रोगियों की हालत स्थिर है और तत्काल कोई संकट नहीं है।

मंकीपॉक्स के पहले संदिग्ध मामले की पुष्टि यात्रा के दौरान संबंधित संक्रमण के रूप में की गई है। प्रयोगशाला परीक्षण में रोगी में “पश्चिम अफ्रीकी क्लेड 2” के मंकीपॉक्स विषाणु की मौजूदगी की पुष्टि की गयी है।

मंत्रालय ने कहा है कि सामने आये मामले जुलाई 2022 से भारत में रिपोर्ट किए गए पहले के 30 मामलों के समान है, और वर्तमान सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल का हिस्सा नहीं है जो मंकीपॉक्स के “ क्लेड 1” से संबंधित है।

Next Post

भारतीय किसान संघ ने बलराम जयंती अवसर पर ज्ञापन ।

Mon Sep 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली/उदय नगर। 9 सितंबर को भारतीय किसान संघ द्वारा भगवान बलराम की जयंती अवसर पर उदय नगर मुख्यालय पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर किसानो की समस्या के संबंध में राज्यपाल मंगू भाई पटेल के नाम […]

You May Like