एसबीआई फाउंडेशन ने की आशा छात्रवृत्ति 2024 की घोषणा

नयी दिल्ली 09 सितंबर (वार्ता) देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की सीएसआर शाखा एसबीआई फाउंडेशन ने अपने प्रमुख आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तीसरे संस्करण की घोषणा की है जो देश भर में वंचित पृष्ठभूमि के 10,000 मेधावी छात्रों को सहायता देगा।

बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कक्षा 6 से स्नातकोत्तर स्तर तक के छात्र अब एक वर्ष में 15,000 रुपये से लेकर 20,00,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्यक्रम स्कूली छात्रों, स्नातक, स्नातकोत्तर के साथ-साथ भारत में आईआईटी और आईआईएम में नामांकित छात्रों के लिए विशेष श्रेणियां प्रदान करता है। विशेष रूप से, एससी और एसटी छात्रों के लिए डिज़ाइन की गई ‘विदेश में अध्ययन’ श्रेणी दुनिया भर के प्रतिष्ठित संस्थानों से मास्टर्स और उससे ऊपर की पढ़ाई करने में उनके लिए एक बड़ी सहायताके रूप में कार्य करेगी।

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 1 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकता है। छात्रवृत्ति की पात्रता और समयसीमा के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है, और छात्र हेल्पलाइन पर भी पूछताछ कर सकते हैं।

Next Post

टोक्यो में दूसरा भारत-जापान वित्त संवाद संपन्न

Mon Sep 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 09 सितंब (वार्ता) जापान के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के वित्त उप मंत्री अत्सुशी मिमुरा तथा भारत के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के सचिव अजय सेठ ने टोक्यो में दूसरा भारत-जापान वित्त संवाद में भाग […]

You May Like

मनोरंजन