यातायात विभाग एंट्री पॉइंट पर ही रास्ता बंद कर दे रहा डायवर्सन
जबलपुर: त्योहारों की सीजन में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए यातायात विभाग द्वारा वाहनों की लंबी कतारें लग जाने के बाद एंट्री पॉइंट, चौराहा और बाजार की सडक़ों पर रास्ता बंद करके डायवर्सन कर रहा है। जिसके चलते नागरिकों को अगर दाएं ओर जाना है तो उसे पहले बाई ओर से लंबा घूम कर आना पड़ रहा है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।चौराहे पर खड़े पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह की व्यवस्था को देखते हुए निकलने वाले आम नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर बाजार क्षेत्र में चार पहिया वाहन,तीन पहिया वाहन, और ई रिक्शा की धमाचौकड़ी भी बढ़ती जा रही है। जिसके कारण अब भीड़- भाड़ वाले दिनों में भी आम नागरिकों को यहां से निकलना मुश्किल होता जा रहा है।
सराफा, शास्त्री ब्रिज बहोरा बाग में यही हाल
ट्रैफिक की यह समस्या सिर्फ बाजार क्षेत्र में ही नहीं बल्कि शहर के कई क्षेत्रों में देखने को मिली है। एक ओर जहां सराफा चौराहा, कमानिया गेट आदि चौराहा पर अगर वाहनों की लंबी कतारों लगती हैं तो दाएं ओर जाने वाले राहगीरों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाईं ओर भेज दिया जाता है ताकि वह सामने बाईं ओर से आ रही लंबी कतारों के पीछे लग जाए। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है और समय भी बहुत लगता हैं। वहीं दूसरी तरफ शास्त्री ब्रिज में भी बैरिकेटिंग कर दी गई है,जिससे यू टर्न लेने में भी लोगों को काफी परेशानी होती है। इसके अलावा बहोरा बाग और ब्लूम चौक पर भी यही स्थिति देखने को मिली है कि एंट्री पॉइंट पर ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा रास्ता बंद कर डायवर्सन लगा दिया गया है।
चौराहे पर नहीं संभाल पा रहे ट्रैफिक
त्योहारों को देखते हुए बाजार में उमड़ रही भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या रोजाना ही हर घंटे में निर्मित हो रही है। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस चौराहे और तिराहे पर खड़ी हुई है। परंतु जैसे ही चौराहों पर लंबी कतारें और जाम लग जाता है तो यहां ट्रैफिक पुलिस वाले इसको ठीक तरह से कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते राहगीरों को रॉन्ग साइड में भेज दिया जाता है। जिसके कारण राहगीरों के समय के साथ-साथ आने-जाने में कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
चार पहिया वाहनों की नहीं रोक पा रहे एंट्री
वैसे तो बाजार क्षेत्र में चार पहिया वाहनों को रोकने के लिए वन वे सिर्फ सुपरमार्केट में बना हुआ है। जहां से चार पहिया वाहन बाजार क्षेत्र प्रवेश नहीं करते हैं। परंतु उसके अलावा बल्देवबाग, मिलौनीगंज, घमापुर, कछियाना, दीक्षितपुरा आदि क्षेत्रों से चार पहिया और बड़े वाहन बाजार में प्रवेश कर जाते हैं, जो की ट्रैफिक जाम को और अधिक बढ़ा देते हैं। इन चार पहिया और बड़े वाहनों के बाजार में फंस जाने के कारण पीछे सभी वाहन फंस जाते हैं और घंटों तक ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित रहती है। खास तौर पर त्योहारों के चलते इन बड़े वाहनों के प्रवेश में यातायात विभाग द्वारा कोई रोक-टोक दिखाई नहीं पड़ रही है।
इनका कहना है
त्योहारों में उमड़ रही भीड़ को संभालने के लिए डायवर्सन पॉइंट बनाए गए हैं और बड़े वाहनों के प्रवेश के लिए भी रोक लगी हुई है। यातायात विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है, लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है।
प्रदीप कुमार शेंडे
अति. पुलिस अधीक्षक