
इस्लामाबाद, 06 सितंबर (वार्ता) पाकिस्तान की सेना ने अगस्त में देश भर में 4,021 अभियानों में कम से कम 90 आतंकवादियों को मारने का दावा किया है।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी ने गुरुवार को पूर्वी गैरीसन शहर रावलपिंडी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुरक्षा बलों और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने खुफिया-आधारित अभियानों में शामिल हुये।
श्री चौधरी ने कहा कि जनवरी से अगस्त तक 32,173 ऑपरेशन किए गए, जिससे आतंकवादियों की ताकत पर भारी प्रहार हुआ।
श्री चौधरी ने बताया कि इसके अलावा 2024 के पहले आठ महीनों में 193 से अधिक अधिकारियों और सैनिकों की जान चली गई।