माल मैनेजर के घर में चोरों का धावा

जेवरात, नगदी ले गए चोर
जबलपुर: ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक माल के मैनेजर के सूने घर में धावा बोलते हुए सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी लगभग 25 हजार रूपए पार कर दिए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक दीपक कुमार दहायत 39 वर्ष निवासी एलआईजी न्यू पीपी कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कटनी के मित्तल माल में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं कुछ दिन पूर्व ही वह उक्त मकान में रहने आया है।

27 मार्च की सुबह लगभग 9 बजे अपने बच्चों और पत्नी के साथ घर में ताला लगाकर कटनी चला गया ।  29 मार्च की रात लगभग 10-45 बजे वापस जबलपुर घर आये तो देखा   घर का मेन डोर एवं जाली दोनों की कुंडी एवं ताला टूटे  थे घर के अंदर   सामान बिखरा था आलमारी का लाक एवं पल्ला टूटा था   सोने की 2 जोड़ी झुमकी, पेंडल, मनचली, चांदी की 2 जोड़ी पायल, एक अंगूठी रिंग एवं नगदी लगभग 25 हजार रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर सूने मकना का ताला तोडक़र सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है।

Next Post

पेटोलपंप में भाजपा का लगा था पोस्टर

Mon Apr 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  आदर्श आचरण संहित का उल्लंघन,  मैनेजर पर एफआईआर दर्ज   कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन        जबलपुर: 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचरण संहित लागू हो […]

You May Like

मनोरंजन