जबलपुर: ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक माल के मैनेजर के सूने घर में धावा बोलते हुए सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी लगभग 25 हजार रूपए पार कर दिए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक दीपक कुमार दहायत 39 वर्ष निवासी एलआईजी न्यू पीपी कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कटनी के मित्तल माल में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं कुछ दिन पूर्व ही वह उक्त मकान में रहने आया है।
27 मार्च की सुबह लगभग 9 बजे अपने बच्चों और पत्नी के साथ घर में ताला लगाकर कटनी चला गया । 29 मार्च की रात लगभग 10-45 बजे वापस जबलपुर घर आये तो देखा घर का मेन डोर एवं जाली दोनों की कुंडी एवं ताला टूटे थे घर के अंदर सामान बिखरा था आलमारी का लाक एवं पल्ला टूटा था सोने की 2 जोड़ी झुमकी, पेंडल, मनचली, चांदी की 2 जोड़ी पायल, एक अंगूठी रिंग एवं नगदी लगभग 25 हजार रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर सूने मकना का ताला तोडक़र सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है।