*उज्जैन* । महिदपुर तहसील के झारडा थाना क्षेत्र के ग्राम पाताखेडी में गुरुवार को कांग्रेस विधायक द्वारा दिए जा रहे भाषण के दौरान कुछ लोगों ने डीजे को लेकर हुए विवाद के चलते नायब तहसीलदार पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि ग्राम पताखेडी में बाबा रामदेव का मेला आयोजित किया जाता है गुरुवार को चल समारोह निकल जाना था। महिदपुर के कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बॉस कार्यक्रम में पहुंचे थे और भाषण दे रहे थे इस दौरान कुछ लोग डीजे लेकर आ गए और तेज आवाज में बजाने लगे जिसको लेकर कांग्रेस विधायक के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति ली। प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे तेज आवाज में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा था जिसके चलते नायब तहसीलदार इरशाद खान डीजे वाले को समझाने पहुंचे। जिसको लेकर विवाद की स्थिति बन गई और तेज आवाज में डीजे बजाने वालों ने नया तहसीलदार पर लाठियां से हमला कर दिया जिसके चलते उनके सिर और पैर में गंभीर चोट लग गई। तहसीलदार के घायल होने की जानकारी लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे इस दौरान हमला करने वाले भाग निकले पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन हाथ नहीं आ पाए। घायल तहसीलदार को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। कांग्रेस विधायक समर्थकों का कहना था कि हमला करने वाले पूर्व भाजपा विधायक के लोग थे जो बाबा रामदेव के चल समारोह में खलल डालना चाहते थे। घटनाक्रम को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने कहा कि मामले की जांच शुरू की गई है तहसीलदार की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा।