जेवरात, नगदी ले गए चोर

जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत ग्राम पिण्डरई में चोरों ने एक घर में धावा बोलते हुए  सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये पार कर दिए।  पुलिस ने बताया कि श्रीमती आशाबाई विश्वकर्मा 37 वर्ष निवासी ग्राम पिण्डरई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सुबह लगभग 8-30 बजे मजदूरी करने गयी थी शाम लग्भग 6 बजे घर वापस आयी और अपनी जरूरत के लिये पैसे निकालने के लिये आलमारी खोली, जिस डिब्बे में उसने पैसे एवं जेवर रखे हुये थे.

गायब थे, उसे शंका है कि जेवर सोने की झुमकी, पंचाली, चांदी के बाजूबंद, कड्डोरा, शादी की 5 चूड़ी, 6 जोड़ी बिछिया, नगदी 20 हजार रूपये दीपक यादव निवासी पिण्डरई के रहने वाले ने चोरी किये हैं। दीपक यादव ने इससे पहले भी अनाज एवं हसिया, कुल्हाड़ी चुराकर कर बेंचा था।

Next Post

ओडिशा में बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत

Sun Aug 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भुवनेश्वर (वार्ता) ओडिशा के छह जिलों में शनिवार को बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और […]

You May Like

मनोरंजन