अमेरिका में एक मालवाहक जहाज पुल से टकराया

ओक्लाहोमा, (वार्ता) अमेरिकी राज्य ओक्लाहोमा में एक मालवाहक जहाज एक पुल से टकरा गया। ओक्लाहोमा राजमार्ग गश्ती ने यह जानकारी दी।

एजेंसी ने शनिवार को एक्स पर कहा, “केर जलाशय में सैलिसॉ के दक्षिण में यूएस-59 इस समय पुल से टकराए एक माल वाहक जहाज के कारण पूरी तरह से बंद है। सैनिक यातायात को क्षेत्र से दूर मोड़ रहे हैं। पुल के निरीक्षण तक पुल बंद रहेगा बनाया जा सकता है।’

ओक्लाहोमा परिवहन विभाग ने बाद में शनिवार को कहा कि इंजीनियरों द्वारा इसकी संरचना का निरीक्षण करने के बाद पुल को फिर से खोल दिया गया।

गौरतलब है कि सिंगापुर के ध्वज वाला एक वाणिज्यिक मालवाहक जहाज श्रीलंका के कोलंबो शहर के लिए बंदरगाह से रवाना होने के तुरंत बाद बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज से टकरा गया था।

दुर्घटना में पुल ढह गया, जिससे पुल पर काम कर रहे निर्माण दल के करीब आठ लोग समुद्र में गिर गये। अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार शाम छह लोगों को मृत पाया गया।

स्थानीय पुलिस ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दो शव बरामद किये गये हैं।

पुल के ढहने के बाद बाल्टीमोर बंदरगाह में जहाज यातायात को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया।

Next Post

मुकेश और खलील ने चेन्नई को किया पस्त

Mon Apr 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विशाखापत्तनम (वार्ता) डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारियों के बाद मुकेश कुमार तथा खलील अहमद की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें मुकाबले में चेन्नई सुपर […]

You May Like