जबलपुर: शराबखोरी नहीं करने मिली तो शराबियों ने शराब दुकान कर्मी और मूर्तिकार के साथ मारपीट कर दी। यह वारदातें बरेला, रांझी थाना क्षेत्र में हुई।बरेला पुलिस ने बताया कि राजकुमार झारिया निवासी किसानी मोहल्ला बरेला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शराब कम्पनी में काम करता है। रात 11-55 बजे दुकान बंद हो चुकी थी तभी संतराम चक्रवर्ती, मोनू चक्रवर्ती एवं एक अन्य अपने साथी के साथ आये और उससे शराब पिलाने के लिये कहने लगे उसने कहा दुकान बंद हो चुकी है.
अब शराब नही मिलेगी, इसी बात पर उसके साथ सभी ने मिलकर मारपीट की। इसी प्रकार रांझी थाने में राजेश असाटी निवासी शारदानगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेमोरी तिराहा आटो स्टेण्ड के बगल से पंडाल लगाकर मूर्तिकार चंद्रशेखर बर्मन के साथ मूर्ति बनाने का काम करता है आकाश साल्वे अपने एक साथी के साथ आया और चंद्रशेखर बर्मन से एक हजार रूपये शराब पीने के लिये मांगने लगा, चंद्रशेखर ने पैसे देने से मनाकिया तो चंद्रशेखर के साथ मारपीट कर दी।