शराब दुकान कर्मी, मूर्तिकार से मारपीट

 जबलपुर: शराबखोरी नहीं करने मिली तो शराबियों ने शराब दुकान कर्मी और मूर्तिकार के साथ मारपीट कर दी। यह वारदातें बरेला, रांझी थाना क्षेत्र में हुई।बरेला पुलिस ने बताया कि राजकुमार झारिया  निवासी किसानी मोहल्ला बरेला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शराब कम्पनी में काम करता है। रात 11-55 बजे दुकान बंद हो चुकी थी तभी संतराम चक्रवर्ती, मोनू चक्रवर्ती एवं एक अन्य अपने साथी के साथ आये और उससे शराब पिलाने के लिये कहने लगे उसने कहा दुकान बंद हो चुकी है.

अब शराब नही मिलेगी, इसी बात पर उसके साथ सभी ने मिलकर मारपीट की। इसी प्रकार रांझी थाने में राजेश असाटी निवासी शारदानगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेमोरी तिराहा आटो स्टेण्ड के बगल से पंडाल लगाकर मूर्तिकार चंद्रशेखर बर्मन के साथ मूर्ति बनाने का काम करता है  आकाश साल्वे अपने एक साथी के साथ आया और चंद्रशेखर बर्मन से एक हजार रूपये शराब पीने के लिये मांगने लगा, चंद्रशेखर ने पैसे देने से मनाकिया तो चंद्रशेखर के साथ मारपीट कर दी।

Next Post

पत्रकारों से सूत्र पूछने का अधिकार नहीं है - सीजेआई (सुप्रीम कोर्ट)

Tue Sep 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर निशाना साधा और चेतवानी भी दी । मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूर्ण की बेंच ने कहा कि संविधान के आर्टिकल […]

You May Like